फोन पर बात कर रहे युवक के पीछे से आया, मोबाइल झपट कर ले गया
जोधपुर, शहर के भदवासिया फ्रूट मंडी के बाहर एक व्यक्ति के हाथ से पैदल आया युवक मोबाइल लेकर भाग गया। वह चिल्लाया तब तक आरोपी काफी तेजी से भाग निकला। पीडि़त ने महामंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी। महामंदिर पुलिस ने बताया कि मूलत: शिवनगर घेवड़ा ओसियां हाल श्रीराम अस्पताल बनाड़ रोड निवासी महेंद्र सिंह पुत्र मांगीलाल जाट ने रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट में बताया कि वह भदवासिया फ्रूट मंडी के बाहर मोबाइल पर किसी परिचित से बात कर रहा था। तभी पीछे से पैदल आए युवक ने हाथ पर झपटा मारा और मोबाइल छीनकर ले गया। वह उसके पीछे भी भागा, मगर युवक तेजी से भाग निकला। पुलिस ने जांच आरंभ करते हुए अब फुटेज खंगालना शुरू किया है।
रात को घर से तीन मोबाइल चोरी
कलाल कॉलोनी गली नंबर 11 में रहने वाले शैलेश पुत्र बाबूलाल कलाल ने नागौरी गेट थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसके घर से रात्रि में तीन मोबाइल चोरी हो गए। उसने इस बारे में आकाश नाम के एक शख्स पर संदेह जताया है। पुलिस अब जांच कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews