दुकान के गल्ले से 50 हजार की चोरी, आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,शहर के देवनगर थाना क्षेत्र में 12वीं रोड चौराहा के समीप की एक ऑटो कंसीलेटर की दुकान में घुसकर युवक 50 हजार की नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब आरोपी को गिरफ्तार किया है।
देवनगर पुलिस ने बताया कि घटना में गुलजारपुरा बंबाबारी निवासी अतीक अहमद पुत्र रफीक अहमद ने रिपोर्ट दी कि उसकी एक दुकान 12वीं रोड चौराहा के समीप ऑटो कंसीलेटर की है। जहां दुकान के गल्ले से अज्ञात शख्स 50 हजार रूपए चोरी कर गया। पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर जांच के बाद अब संजय कॉलोनी मसूरिया निवासी सलमान उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है। उससे रूपयों की बरामदगी की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews