बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
-दोहरीकरण कार्य से रेल यातायात प्रभावित
जोधपुर,दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा मैसूर मण्डल पर देवरगुडा-हावेरि रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
यह भी पढ़िए- उम्मेद अस्पताल में नवजात पुनर्जीवन कार्यक्रम आयोजित
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर ट्रेन जो 14 मार्च को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग हुब्बल्लि,राणिबैन्नूर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गडग-होसपेटे बाईपास-कोटंटूर-अमरावली कॉलोनी- दावणगेरे होकर होकर संचालित होगी।
एप यहां से इंस्टॉल कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews