51संस्थाओं ने किया सद्योजात शंकराश्रम स्वामी का नागरिक अभिनंदन
जोधपुर,परमहंस परिव्राजकाचार्य स्वामी ईश्वरानंद गिरि के सन्यासी शिष्य चित्रापुर सारस्वत शिराली कर्नाटक के मठाधिपति सद्योजात शंकराश्रम के पीठारोहण के रजत जयंती के उपलक्ष्य में जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
संवित साधनायन संस्थान,संवित धाम आश्रम,सारस्वत समाज जोधपुर और जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शहर की 51 से ज्यादा धार्मिक,सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया।
ये भी पढ़ें- संभाग स्तरीय मेले का शुभारंभ
संत सरोवर,सोमाश्रम,अर्बुदाचल के मठाधिपति स्वामी संवित नारायण गिरि ने अध्यक्षता की जबकि मुख्य अतिथि हेमलता राजे थी। ऋतंभरा वसिष्ठ,त्रिपुरा वसिष्ठ,हेमांगी वसिष्ठ, प्रमोद किशन,सुनील दाधीच,विमल सोनू ने मंगलाचरण गान व संकीर्तन प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन संवित साधनायन संस्थान के सचिव भरत जोशी ने किया। संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ सीएस कल्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पढ़ें- तिब्बत महिला विद्रोह दिवस पर विचार गोष्टी आयोजित
इससे पहले स्वामी सद्योजात शंकराश्रम स्वामी के जूना खेड़ापति मंदिर पहुंचने पर वेदपाठी ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए तथा शंख ध्वनि के साथ स्वागत किया। उसके बाद सुमंगली महिलाओं व बालिकाओं ने पुष्प वर्षा कर संतों का अभिनंदन किया।
सर्वप्रथम हेमलता राजे,स्वामी नारायण गिरि,संवित साधनायन संस्थान की अध्यक्षा रानी उषा देवी, सारस्वत समाज के अध्यक्ष आरके ओझा,जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर के अध्यक्ष कमलेश पुरोहित ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रोफेसर डा गणेशीलाल सुथार ने संस्कृत भाषा में तथा भरत जोशी ने हिंदी भाषा में अभिनंदन पत्र का वाचन किया। उसके पश्चात शहर की 51 संस्थाओं की तरफ से शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews