भारत विकास परिषद पश्चिमी प्रान्त के चुनाव सम्पन्न

भारत विकास परिषद पश्चिमी प्रान्त के चुनाव सम्पन्न

भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्त की बैठक

जगदीश प्रसाद शर्मा अध्यक्ष, प्रदीप राठी महासचिव तथा धनराज व्यास पुनः वित्त सचिव निर्वाचित

जोधपुर, भारत विकास परिषद की प्रान्तीय परिषद बैठक में सत्र 2022-23 हेतु शीर्ष दायित्वधारियों के चुनाव सम्पन्न हुए। सर्वसम्मति से जगदीश प्रसाद शर्मा को पुनः प्रान्तीय अध्यक्ष, प्रदीप राठी को पुनः प्रान्तीय महासचिव तथा धनराज व्यास को पुनः प्रान्तीय वित्त सचिव निर्वाचित किया गया। रीजनल चुनाव अधिकारी मुकन सिंह राठौड़ ने निर्वाचन सम्पन्न कराया।

भारत विकास परिषद पश्चिमी प्रान्त के चुनाव सम्पन्न

संगठन मंत्री डॉ. वीडी दवे ने बताया कि पाली शाखा के आतिथ्य में ‌सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्गादत शर्मा ने की। नवनिर्वाचित प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा उन्हें सौंपे गये दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करते हुए सेवा और संस्कार के कार्यों में गति लाई जायेगी। जोधपुर में प्रान्त स्तर का सेवा मन्दिर बनाने का कार्य हाथ में लिया जायेगा। नवनिर्वाचित प्रान्तीय महासचिव ने सम्पर्क पखवाड़ा, कार्यशालाएं तथा प्रशिक्षण आयोजित कर संगठन को सुदृढ़ व सक्रिय बनाया जायेगा। उन्होंने प्रान्त का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया। प्रान्तीय वित्त सचिव धनराज व्यास ने वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

भारत विकास परिषद पश्चिमी प्रान्त के चुनाव सम्पन्न

प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सेवा के सचिव अनिल गोयल, रीजनल मंत्री महिला एवं बाल विकास प्रमिला गहलोत,प्रान्तीय संरक्षक ताराचंद जाटोल,पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष भवानी शंकर गौड़, प्रान्तीय उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी तथा रामाकिशन भूतड़ा, सम्पर्क प्रमुख महावीर सिंह, महिला प्रमुख इन्दु शर्मा सहित समस्त जिला प्रभारी, समस्त प्रकल्प प्रभारी व 21शाखाओं के दायित्वधारियों सहित 113 प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जगदीश तथा रामकिशोर राठौड़ ने संचालन किया, पाली शाखा अध्यक्ष धनराज करगवाल तथा प्रान्तीय संगठन मंत्री डा. वी‌‌डी दवे ने आभार ज्ञापन किया।

शोकाभिव्यक्ति

पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष, संरक्षक एवं समाजसेवी शशिकुमार बिड़ला के असामयिक देहावसान पर दो मिनट का मौन धारण कर शोकाभिव्यक्ति की गई ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts