भारत में राजपूत समाज की बालिका शिक्षा को आगे बढाने का बीड़ा उठाया अमरीकी राजपूतों ने

बालिका शिक्षा शक्तिसेवा से स्थानीय सलाहकारों को जोड़ा

जोधपुर, भारतीय मूल के अमेरिकी राजपूतों ने बालिका शिक्षा शक्तिसेवा से स्थानीय सलाहकारों को जोड़ कर भारत के राजपूत समाज के कमजोर वर्ग की मदद करने का बीड़ा उठाया है। इसका एक उद्देश्य राजपूत समाज की बालिकाओं के शिक्षा लक्ष्यों को पूरा करना है। राजपूताना रावला ऑफ अमेरिका एक गैर सरकारी संगठन है, जिससे अमेरिका में बसे सैकड़ों राजपूत परिवार जुड़े हुए हैं। इनकी जड़े राजस्थान में हैं।

वर्ष 2018 में एरीजोना के डॉ. हरनाथ सिंह राठौड़,  टैक्सास के छत्र सिंह तंवर, नरेंद्र सिंह राठौड़, कैलिफोर्निया के राज सिंह नाथावत और पेन्सिलवेनिया के डॉ. दिलीप सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में इस संस्था की शुरुआत हुई थी। वर्ष 2020-21 के दौरान सुरेन्द्र सिंह चौहान (डूंगरपुर) के नेतृत्व में मौजूदा कार्यकारिणी ने कठिन परिश्रम करके संस्था के मिशन को आगे बढ़ाया। कार्यकारिणी और मार्गदर्शक मंडल ने फंड जुटाने के लिए वार्षिक शक्तिसेवा अभियान चलाए, ताकि भारत में राजपूत समाज के कमजोर वर्ग की मदद की जा सके।

इसका एक उद्देश्य राजपूत समाज की बालिकाओं के शिक्षा लक्ष्यों को पूरा करना भी है। वर्तमान में फंड का उपयोग कुछ छात्रों की शिक्षा पर खर्च हो रहा है। शक्ति सेवा अभियान का उद्देश्य बुद्धिमान बालिकाओं की पहचान और मदद करना है, जो कॉलेज में दाखिला ले चुकी हैं। शक्तिसेवा टीम ने राजस्थान में अनुभवी प्रोफेशनल्स से संपर्क किया है, जिससे प्रायोजित की गई बालिकाओं की स्थानीय स्तर पर मदद की जा सके।

इस दिशा में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में सलाहकार समितियों का गठन किया गया है। सलाहकार समिति में शामिल जयपुर की डॉ. मंजू शेखावत व मेजर जनरल (रिटायर) पीएस राठौड़, बहादुर सिंह शेखावत, उदयपुर के ब्रिगेडियर (रिटायर) डॉ. सवाई सिंह जयटावाट व उम्मेद सिंह चौहान (अमेरिका रिटर्न)और अजमेर के कान सिंह राठौड़ के बीच पहला इंटरनेशनल वर्चुअल संवाद भी हो चुका है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews