कच्ची बस्तियों में बांटे कंबल और भोजन सामग्री
निभाया सामाजिक सरोकार
जोधपुर, सूर्यनगरी के प्रमुख सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की ओर से सामाजिक सरोकार निभाते हुए कड़ाके की ठंड में विभिन्न कच्ची बस्तियों,फुटपाथों और झुग्गी झोपड़ियों में जाकर जरूरतमंदों को कंबल और कच्ची भोजन सामग्री का वितरण किया गया।
सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की अध्यक्षा विमला गट्टानी ने बताया कि,हर साल की तरह इस साल भी समाजसेवी अरविंद कच्छवाहा के नेतृृत्व में सत्यमेव जयते परिवार के सदस्यों प्रवीण मेढ़,डॉ जितेंद्र सिंह,डॉ रेखा धनकानी,डॉ हेम सिंह गौड,सैय्यद अहमद,सुनील कच्छवाहा, संजय धनरेवा व नेमीचंद ने पाल रोड, काजरी रोड,हाउसिंग बोर्ड,सोजती गेट,जालोरी गेट,ओलंपिक रोड व नई सड़क पर कंबलो व कच्ची भोजन सामग्री का वितरण किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews