action-against-illegal-mining-continues-1150-tonnes-of-gravel-seized

अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही जारी,1150 टन बजरी जब्त

जोधपुर, खान, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप अवैध खनन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में शनिवार को लूणी तहसील के धुंधाड़ा गांव में नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में खनि अभियंता जोधपुर प्रवीण अग्रवाल,सहायक खनि अभियंता खरताराम पारगी,खनि कार्य देशक प्रेम प्रकाश,नायब तहसीलदार लूणी शैतान सिंह,पटवारी रमेश कुमार ने पुलिस जाब्ता लूणी ने ग्राम लोलसानी लाकरदुम धुंधाड़ा में 1150 टन बजरी जब्त की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews