औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम

जोधपुर, राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड आयुष मंत्रालय भारत सरकार व क्षेत्रीय सह सुविधा पश्चिमी केंद्र, सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, के सौजन्य से अथातो जोधपुर द्वारा 30 अगस्त 2021 को पुरबिया प्रजापत न्याती नोहरा रातानाडा में औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में आगंतुकों को नि:शुल्क औषधीय पौधे दिए जाएंगे।

अथातो, जोधपुर के डॉ. ऋतुराज प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र पश्चिमी केंद्र, सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय पुणे, प्रमुख संशोधक तथा क्षेत्रीय संचालक, डॉ. दिगंबर मोकाट, द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। इस हेतु ऋषिकेश फुन्दे, डीईओ आज जोधपुर आ चुके हैं तथा पूर्व नियत कार्यक्रम अनुसार कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे।

गणेश प्रजापत जो क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र पश्चिमी केंद्र से लम्बे समय से जुड़े हुए द्वारा अपनी नर्सरी में तैयार कर ये औषधीय पादप उपलब्ध करवाए जा रहे हैं,ने यह बताया कि राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के कार्यक्रम “आजादी का अमृत महोत्सव” के अधीन पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त को पुरबिया प्रजापत न्याती नोहरा रातानाडा में औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। शहर विधायक मनीषा पंवार, पार्षद ललित गहलोत, दशरथ प्रजापत, डॉ. इन्दीवर भारद्वाज, कानसिंह राठोड़, पूर्व महासचिव भारतीय जिम्नास्टिक्स महासंघ सहित गणमान्य व्यक्तिओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की अपनी सहमति प्रदान की है।

ये भी पढें – शनिधाम शास्त्रीनगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण रैंप वॉक होगा

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews