chief-minister-gehlot-reached-jodhpur-welcomed-at-the-airport

मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचे जोधपुर, एयरपोर्ट पर किया स्वागत

मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचे जोधपुर, एयरपोर्ट पर किया स्वागत

  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी, गोविंद सिंह डोटासरा,राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया भी आए जोधपुर
  • जैन समाज के कार्यक्रम में पहुंचे

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस कायरकर्ताओं व आमजन ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उनकी अगवानी करने वालों में राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल,आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी,शहर विधायक मनीषा पवार,महापौर कुंती देवड़ा, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, जसवंत सिंह कच्छावा,नरेश जोशी, सलीम खान आदि जनप्रतिनिधि और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता,पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी प्रमुख थे।

chief-minister-gehlot-reached-jodhpur-welcomed-at-the-airport

मुख्यमंत्री के साथ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी, गोविंद सिंह डोटासरा,राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया भी आए हैं। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों ने अपना स्टायफंड बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इसके लिए बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी एयरपोर्ट पहुंचे और मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना।

chief-minister-gehlot-reached-jodhpur-welcomed-at-the-airport

मुख्यंत्री एयरपोर्ट से रवाना होकर अमृतम पैलेस पहुंचे। जहां वे जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित नेशनल यूथ कॉन्क्लेव -2022 में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे हैं। नेशनल यूथ कांक्लेव-2022 के समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी,गोविंद सिंह डोटासरा विशिष्ट अतिथि एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत विशेष अतिथि के रूप में मौजूद हैं। कार्यक्रम में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, शहर विधायक मनीषा पवार, महापौर कुंती देवड़ा, जसवंत सिंह कछवाहा, नरेश जोशी, सलीम खान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हैं। कार्यक्रम में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी,समाज के उद्योगपति व समाजसेवी भाग ले रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts