युवक से मारपीट कर मोबाइल छीना,केस दर्ज
जोधपुर,युवक से मारपीट कर मोबाइल छीना,केस दर्ज।शहर के जेएनवीयू नया परिसर के पास में एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उससे मोबाइल छीन कर ले गए। पीडि़त ने एक आरोपी को नामजद करते हुए भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है।
इसे भी पढ़िए – वाहन चोरों ने उड़ाई स्कार्पियो और बाइक
पुलिस ने बताया कि केरू निवासी पिन्टू गिरी पुत्र सता गिरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि वह 5 दिसंबर को न्यू कैम्पस परिसर के पास में आया था। तब लूणी के त्रिलोक भारती और उसके दोस्तों ने रास्ता रोककर मारपीट की और उसका मोबाइल छीन कर ले गए। भगत की कोठी पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।