Doordrishti News Logo

पशु के साथ युवक ने की अश्लील हरकतें,पुलिस ने किया डिटेन

  • शनिवार की रात की घटना
  • आरोपी का वडियो बनाया

जोधपुर,पशु के साथ युवक ने की अश्लील हरकतें,पुलिस ने किया डिटेन। शहर के सूरसागर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात को एक युवक ने मूक पशु के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उससे दुराचार किया।

यह भी पढ़ें – राजकीय नर्सिंग कॉलेज का दीक्षान्त समारोह आयोजित

किसी युवक ने उसकी हरकतें देख कर वीडियो बनाया और रविवार की सुबह क्षेत्रवासियों को दिखा दिया। मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने पता लगाकर बाद में आरोपी को रात में डिटेन कर लिया। जिससे पूछताछ चल रही है।

एसआई कैलाश पंचारिया ने बताया कि मामले में तुषार परिहार की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। मामला पशु क्रूरता अधिनियम में दर्ज किया गया है। आरोपी प्रतापगढ़ के रहने वाले रामेश्वर मीणा को गिरफ्तार किया गया है। एसआई कैलाश पंचारिया ने बताया कि आरोपी रामेश्वर मीणा द्वारा शनिवार की देर रात एक मूक पशु के साथ अश्लील हरकत का वीडियो किसी ने बना दिया। रविवार की सुबह इसको आस पास के लोगों को दिखाया गया तो प्रकरण दर्ज करवाया गया। थाने के कांस्टेबल मनीष कुमार आदि द्वारा सीसीटीवी फुटेजों को देखा गया और आखिर कार आरोपी को डिटेन कर लिया गया। जिससे अब पूछताछ की जा रही है।

Related posts: