मैरिज पैलेस से 2.50 लाख नगदी से भरा बैग चोरी
- बैग में नगदी के साथ जरूरी दस्तावेज पार
- फुटेज से चोर का पता लगाने का प्रयास
जोधपुर,मैरिज पैलेस से 2.50 लाख नगदी से भरा बैग चोरी।शहर के पाल स्थित एक मैरिज गार्डन में चल रहे शादी समारोह स्थल से बैग चोरी हो गया। बैग में ढाई लाख की नगदी के साथ जरूरी दस्तावेज आदि थे। उसमें शादी मेें आए लिफाफे भी थे। इस बारे में बोरानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। कुड़ी भगतासनी सेक्टर 6 कंवर नगर निवासी महावीर सिंह राजपुरोहित पुत्र दशरथ सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने एकीकृत ईआरसीपी परियोजना क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण
इसमें बताया कि उसके छोटे भाई की शादी पाल स्थित एक मैरिज पैलेस में 31 जनवरी को थी। वहां पर उसके पास में एक बैग था। जो अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। बैग में 2.50 लाख की नगदी के साथ शादी में आए लिफाफे,जरूरी दस्तावेज थे। बैग में 50 रुपए की दो गड्डी और 10 वाली तीन गड्डियां थी। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। अब सीसीटीवी फुटेज से बैग चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews