बाइक सवार मां बेटी गिरी,मां की मौत
जोधपुर,बाइक सवार मां बेटी गिरी,मां की मौत। शहर के निकट मथानिया में भैसेर कोतवाली चौराहा के पास में बाइक सवार मां बेटी अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में दोनों घायल हो गई। अस्पताल में उपचार के बीच मां की मौत हो गई। परिजन की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें- बीमा कम्पनियों द्वारा दावा खारिज करना सेवा में कमी और त्रुटि
मथानिया पुलिस थाने में करवड़ के घड़ाव निवासी मांगूसिंह पुत्र लादूसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी पत्नी 54 साल की आसकंवर एवं बेटी किरण कंवर बाइक लेकर भैसेर कोतवाली की तरफ गई थी। लौटते समय बाइक अचानक से अनिंयत्रित हो गई और दोनों गिर गई। हादसे में गंभीर घायल उसकी पत्नी आसकंवर की उपचार के बीच मौत हो गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिएगा http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews