Doordrishti News Logo

आरा मशीन पर लकड़ियां काटते गर्दन कटी,मौत

जोधपुर,आरा मशीन पर लकड़ियां काटते गर्दन कटी,मौत। निकटवर्ती मथानिया के मुकनर जाव गांव में एक व्यक्ति की आरा मशीन में गर्दन कटने से दर्दनाक मौत हो गई। वह मशीन पर लकडिय़ां काट रहा था। इस बारे में पुत्र की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।

पढ़ें पूरी कहानी क्या थी- जयपुर से सस्ते में सोना दिलाने के नाम पर ज्वैलर से 18 लाख ऐंठे

मथानिया पुलिस ने बताया कि मुकनर जांव में सुखराम पुत्र अर्जुनराम मेघवाल आरा मशीन पर लकडिय़ां काट रहा था। तब अचानक से उसकी गर्दन आरा मशीन में फंस गई और कटने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसके पुत्र हनुमानराम की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: