राखी बेचकर प्रफुल्लित हुए विमंदित बच्चे

जोधपुर,राखी बेचकर प्रफुल्लित हुए विमंदित बच्चे। गुरुवार को नवज्योति मनोविकास केन्द्र की ओर से कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में राखी मेले का आयोजन किया गया। प्रवक्ता गोतम चन्द गाँधी ने बताया कि निदेशक प्रो.संगीता लूंकड के प्रयासों से केन्द्र के विमंदित बच्चों द्वारा निर्मित राखियों का मेला लगाया गया। इस मेले में शिक्षक,कर्मचारियों व छात्राओं ने जमकर राखी खरीदी।

इसे भी पढ़िए- फालना से कार किराया कर सवार हुए बदमाश,जोधपुर में पिस्टल दिखाकर लूटा

उन्होंने बताया कि मेले में सुबह से ही कालेज की छात्राएं आने लगी और दोपहर 2 बजे तक छात्राएं,शिक्षक व कर्मचारी आते रहे। प्रो.लूंकड का कहना है कि इस तरह के आयोजन से केन्द्र को आर्थिक मजबूती तो प्रदान होती ही है,छात्राओं को सम्बल भी मिलता है। निदेशक ने बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह के कई आयोजन महाविद्यालय में किए जायेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews