स्कूल में मनाया 73 वां गणतंत्र दिवस विद्यार्थियों में झलक उत्साह
जोधपुर, बुधवार को रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल स्कूल में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक डॉ. ज्योत्सना सिंह शेखावत, डॉ. अभिमन्यु सिंह शेखावत व प्रधानाचार्या मंजू भाटी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने गणतंत्र दिवस के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय गान गाया। प्री- प्राइमरी की अध्यापिकाओं ने बच्चों के लिए वर्चुअल कक्षा के द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए।
विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ देशभक्ति से ओतप्रोत कविता व गीत सुनाए व देशभक्ति गानों पर नृत्य किया। वहीं दूसरी ओर देश के स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा पहनकर उनके संवादों को अभिनय द्वारा प्रस्तुत किया। प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा पहनकर वहां की भाषाओं व संस्कृति को प्रस्तुत किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की योगासन की मुद्राओं द्वारा महामारी से बचने का संदेश भी दिया। माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने इस महामारी से बचने के लिए संतुलित तथा पौष्टिक आहार के महत्व को बताया तथा पौष्टिक व्यंजन बनाए। उच्च माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस पर कोलाज,चार्ट बनए और निबंध लिखकर व भाषण से गणतंत्र के प्रति अपने भावों को व्यक्त किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews