थैलेसीमिया मरीजों के लिए 44 यूनिट रक्तदान

थैलेसीमिया मरीजों के लिए 44 यूनिट रक्तदान

उड़ान का ब्लड हीरोज अभियान

जोधपुर, उड़ान फाउंडेशन व अन्नदाता चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से ब्लड हीरो कैंपेन की शुरुआत में पहले रक्तदान शिविर में 44 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अभियान के तहत थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के लिए रोटरी भवन में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि नियमों में बदलाव के कारण ब्लड बैंको में लगातार रक्त की कमी हो रही है। ऐसे में थैलेसीमिया पीड़ित मरीज जिनको नियमित अंतराल में रक्त की आवश्यकता रहती है उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इसी को ध्यान में रखते हुए उड़ान फाउंडेशन ने ब्लड हीरोज कैंपेन की शुरुआत की है।

रक्त संग्रहित रक्तकोष रोटरी ब्लड बैंक की टीम के अध्यक्ष विनोद भाटिया, डॉ राहुल भण्डारी, सीमा मंगल, रवि शुक्ला, सुरेंद्र विश्नोई, विनोद राव, रमेश लक्ष्मण, जितेंद्र, रामप्रसाद ने सहयोग किया। पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, प्रदीप बेनीवाल, पंकज चारण, निरंजन राठौर, हुकमाराम डूडी, राकेश बागरेचा, योगेश व्यास ने भाग लिया।

टीम के दुष्यंत व्यास,जितेन,कुणाल धनाडिया, दिग्गज गौर, मनीष गौड़, शहजाद खान,सिद्धार्थ गोगड,भरत लोहिया,दुष्यंत खिची, दीपेश, रितेश, पुलकित भाटी,राजेंद्र कुमावत, महिपाल राणावत,अमित पंवार, रमेश भाटी, परविंदर गहलोत, अभिषेक भाटी, साकेत पुरोहित, चिराग लाहोटी, शिवम भंडारी,भरत परिहार,उदय शर्मा, अजय सिंह परिहार, नागेंद्र शेखावत, देवेश मखीजानि,यश व्यास, सुभाष सिंह राणावत, शाबिर तंवर, अंकुश भाटी, अर्जुन भाटी, घनश्याम मेहरा,पंकज मेहरा,शुभम मालपानी देव कच्छवाह, रजत गौर, सागर जावा मोजूद थे। विनायक जोशी ने अपने और पुलकित गुप्ता ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर रक्तदान किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts