283 किलो अवैध डोडा पोस्त पकड़ा,तस्कर फरार
बोलेरो पिकअप के जब्त
जोधपुर,जिले की ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 282.800 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पकड़ कर वाहन बोलेरो पीकअप जब्त किया है। बोलेरोचालक व एक अन्य झाड़ियों में भाग गए। जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कापरड़ा थाना पुलिस द्वारा कुल 282.800 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर अवैध डोडा पोस्त परिवहन कर रहे वाहन बोलेरो पिअप जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया कि जिले में मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सभी थानाधिकारियाों को तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष निर्देश के तहत मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण सुनिल के पंवार, बिलाड़ा वृताधिकारी भुपेन्द्रसिंह शेखावत के निर्देशन में 21सितंबर को कापरड़ा थाना अधिकारी बलदेव राम व सउनि बिलाड़ा मनफूल मय जाब्ता द्वारा ईतलानुसार बोलेरो पीकअप का पीछा कर कुल 282.800 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया तथा अवैध डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पीकअप जब्त किया गया लेकिन घनी बबूल की झाड़ियां व बाजरे की फसल की खेतों का फायदा उठाकर चालक व उसका साथी भागने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम
थानाधिकारी बलदेवराम कापरड़ा,हैड कानि रेवन्तराम,रामचन्द्र,कांस्टेबल नेमीचन्द, हरसुख, चालक ओमप्रकाश तथा पुलिस थाना बिलाड़ा से मनफुल सउनि व कानिस्टेबल सुरेश की अहम भूमिका रही। टीम को जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews