डीआरएम ने चार लोको पायलट को किया सम्मानित

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के चार लोको पायलट को मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बुधवार को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर रवि मीणा ने बताया कि लोको पायलट तारा सिंह तथा सहायक लोको पायलट मनोज पटेल को रामसिन-जैनाल रेलखंड के मध्य असामान्य झटका महसूस होने पर व लोको पायलट रामकेश बेरवा तथा सहायक लोको पायलट राहुल पी को बिशनगढ़-जालौर रेलखंड के मध्य असामान्य झटके महसूस किए। कर्मचारियों को उनके कार्य के प्रति सतर्कता और जागरूक रहते हुए संभावित दुर्घटना को टालने के कारण सम्मानित किया गया है।

डीआरएम गीतिका पांडे ने कहा कि सावधानी व तत्परता के साथ ट्रेन परिचालन करने से दुर्घटना को रोका जा सकता है। लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट अपने कर्तव्य तथा दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ की है, जिससे अन्य लोको पायलट को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। चारों लोको पायलट की सूझबूझ और तत्परता पर डीआरएम ने तारीफ की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews