राधेश्याम के परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत 2 लाख रूपये का चैक सौंपा
जोधपुर, नगर निगम उतर की महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा ने पुलिस बोलेरो से घायल राधेश्याम के परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत 2 लाख रूपये का चैक प्रदान किया। इस अवसर पर अपर जिला कलक्टर सिटी प्रथम रामचन्द्र गरवा भी उपस्थित थे। महापौर उत्तर कुंती देवड़ा एवं अपर जिला कलक्टर सिटी रामचन्द्र गरवा शुक्रवार को मथुरादास माथुर अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार के परिजनों को सहायता राशि का चैक दिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा द्वारा 19 जनवरी को एयरफोर्स के काफिले को एस्कोर्ट के दौरान पुलिस वाहन से राधेश्याम पुत्र घेवरराम निवासी जगदम्बा काॅलोनी, माता का थान जोधपुर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष के नियमों में शिथिलता प्रदान कर अपवाद स्वरूप 2 लाख रूपये की सहायता की स्वीकृति दी गई थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews