• जेडीए आयुक्त कमर चैधरी ने आवासीय योजनाओं का किया दौरा
  • जल संरक्षण हेतु स्टेट टाईम के एनिकेट के रख-रखाव,नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण के निर्देश

जोधपुर,आयुक्त जेडीए कमर चैधरी द्वारा शनिवार को प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय योजनाओं व विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सचिव हरभान मीणा, निदेशक अभियांत्रिकी एलआर विश्नोई, निदेशक आयोजना राजेश वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता महेन्द्र सिंह पंवार, भू-अभिलेख निरीक्षक दयाल सिंह सहित अभियन्ता मौजूद थे।

विनोबा भावे नगर योजना

आयुक्त कमर चौधरी द्वारा न्यू कुरेषी नगर आवासीय योजना बकरामंडी, राजीव गांधी नगर आवासीय योजना तथा पाक विस्थापितों को आवास हेतु भूखण्ड उपलब्ध कराने के लिए नवीन विनोबा भावे नगर आवासीय योजना में करवाए गए विकास कार्यों को देखा। जेडीसी द्वारा पाक विस्थापितों हेतु विनोबा भावे नगर आवासीय योजना का निरीक्षण करते हुए योजना की सड़कों के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए।

विनोबा भावे नगर योजना

यहां पर जल संरक्षण हेतु नदी नालों के पानी को संग्रहित कर भूजल को बढाने के प्रयास करते हुए उसके ऊपर पार्क विकसित करने तथा योजना के नजदीक स्थित स्टेट टाईम में निर्मित पुरातन एनिकट की मरम्मत व डीशिंल्टिंग कर आवश्यक रख-रखाव पर बल दिया। आवासीय योजनाओं में मूलभूत सुविधाए पानी, बिजली, सीवरेज इत्यादि की सुविधाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अशोक उद्यान में करवाए गए विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए उद्यान के विभिन्न स्थानो पर सूचनाओं हेतु व्यवस्थित रूप से साईन बोर्ड लगाने, घास की कटाई व नवीन पौधरोपण के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् आयुक्त जयपुर के कन्सलटेंट एवं जेडीए के अभियन्ताओं के साथ बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में चल रहे मैदान, पैवेलियन व प्रैक्टिस पिचों के विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

ये भी पढें – अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर युवा कलाकारों ने बहाई देश भक्ति के तरानों की सरिता

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews