चार घंटों में 167 होटल व ढाबों की चैकिंग
गणतंत्र दिवस समारोह सुरक्षा को लेकर पुलिस का अभियान
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।चार घंटों में 167 होटल व ढाबों की चैकिंग।
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस नजदीक आने के साथ ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देश पर आयुक्तालय में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को शाम सात से रात ग्यारह बजे तक चार घंटों में 167 होटल,ढाबों,धर्मशाला व गेस्ट हाउस की चैकिंग की गई।
यह भी पढ़िए – सरपंच के जन्मदिन पर रक्तदान व नेत्र जांच शिविर आयोजित
अभियान के दौरान पूर्व व पश्चिम में सभी थानाधिकारियों द्वारा अपने- अपने हलकों में 114 होटल,51 ढाबा व दो गेस्ट हाउस में सघन चैकिंग की गई। इसके अंतर्गत आगन्तुक रजिस्टर में इंद्राज पहचान/जानकारी को चैक किया गया।
सीसीटीवी कैमरों द्वारा प्रवेश एवं पार्किंग परिसर का निरंतर निगरानी रखने के लिए दिशा निर्देश दिए तथा कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक रूप से समय पर कराने हेतु पाबंद किया गया। अभियान के दौरान 305 संदिग्ध वाहनों को भी चैक किया गया। इसमें संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए राजकोप ऐप से 216 व्यक्तियों की फोटो का मिलान कर 64 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा ‘बी’ भरा गया।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरुद्ध 60 पुलिस एक्ट में 27 व शराब पीकर वाहन चलाने वाले 19 चालकों के खिलाफ 185 एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई। इसी तरह नौ बंपर लगे,एक बिना नंबरी व तीन काला शीशा लगे वाहनों पर एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।