जिला परिषद को 15 कचरा संग्रहण के लिए ई रिक्शा भेंट
-स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)
जोधपुर,स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के तहत घर-घर कचरा संग्रहण के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा जिला परिषद को 15 ई-रिक्शा भेंट किए गए। फाउंडेशन के अधिकारियों ने संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अभिषेक सुराणा की उपस्थिति में जिला परिषद को ई-रिक्शा सुपुर्द किए। इस अवसर संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना ने फाउंडेशन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने ई-रिक्शा को आईसीआईसीआई फाउंडेशन की झंडी दिखाकर पंचायतों के लिए रवाना किया।
यह भी पढ़ें- बीमारी से परेशान अधेड़ ने फंदा लगाकर दी जान
10 पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों में होगा ठोस कचरा प्रबंधन
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने बताया कि जिले धवा पंचायत समिति के खुडाला खाटावास एवं भांडू कला, लूणी पंचायत समिति की पलासनी और सर,पंचायत समिति ओसियां मुख्यालय पर दो,देचू पंचायत समिति की सेतरावा और मंडला कला, लोहावट पंचायत समिति की लोहावट बिश्नावास और भीकमकोर,बावड़ी पंचायत समिति की अनवाणा,तिंवरी पंचायत समिति की मथानिया,मंडोर पंचायत समिति की दईकड़ा, फलोदी समिति की खींचन और बापिणी पंचायत समिति की बेदू में इन ई- रिक्शा द्वारा ठोस कचरे का प्रबंधन सुव्यवस्थित रूप से किया जायेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews