राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष न्यासी समिति की बैठक सम्पन्न

कुल 113 दावों का निस्तारण कर 1 करोड़ 37 लाख 90 हजार 5 सौ रूपए स्वीकृत

जोधपुर, राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक शनिवार को बाॅर कौंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय में कुलदीप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक मे न्यासी समिति के सदस्य नवरंग सिंह चौधरी एवं चिरंजीलाल सैनी उपस्थित थे। सदस्य हरेन्द्र सिंह सिनसिनवार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के जरिए बैठक में भाग लिया।

अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक में 25 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों का निस्तारण कर उनके आश्रितों को तिहत्तर लाख पिंच्यानवे हजार रूपए (73,95,000/-), बीमारी दावों में 85 अधिवक्ताओं को तिरेपन लाख चैतीस हजार रूपए (53,34,000/-) एवं सेवानिवृत्ति दावों में 03 अधिवक्ताओं को दस लाख इकसठ हजार पांच सौ रूपए (10,61,500/-) के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। इस प्रकार न्यासी समिति द्वारा कुल 113 दावों का निस्तारण कर कुल एक करोड़ सैतीस लाख नब्बे हजार पांच सौ रूपए (1,37,90,500/-) स्वीकृत किए गए।

समिति द्वारा उक्त स्वीकृत किए गए दावा राशियों में राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष के वे सदस्य अधिवक्ता भी शामिल हैं जिनकी कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गई या जो सदस्य अधिवक्ता कोविड-19 से ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती रहे हैं।

>>>माता-पिता की स्मृति में कोरोनायोद्धाओं का किया सम्मान

Similar Posts