पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
जोधपुर,पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
जिले की ग्रामीण पुलिस ने अवैध पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। बोरूंदा थाने की कार्यवाहक थानाधिकारी एवं प्रशिक्षु आरपीएस सारिका ने रावनियाना गांव हाल बीजेएस कॉलोनी महामंदिर निवासी गिरधर सिंह पुत्र सुमेर सिंह के पास से एक पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस जब्त किए है। उससे अब हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- बच्चा स्कूल से लौटा तब पता लगा ताले तोड़ चोर सात लाख के जेवरात ले गए
दूसरी तरफ महामंदिर थाने के एएसआई मीठालाल ने भदवासिया पुल रेलवे लाइन के पास चाकू लेकर घूम रहे शाहरूख निवासी भोमियाजी की घाटी सूरसागर और थाने से एसआई चतुराराम ने पावटा सी रोड अंडरब्रिज के पास उदयमदिर आसन निवासी रमजान को चाकू सहित पकड़ा।
दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews