अवैध देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।अवैध देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार।
कमिश्ररेट की झंवर पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण बनाया है। अवैध हथियार के संबंध में अब उससे पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – अवैध देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
झंवर थाने के एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस को स्पेशल टॉस्क दिए गए हैं। शनिवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई।
तभी डोली गांव की सरहद में एक युवक को पकड़ा गया। उसकी तलाशी में अवैध देशी पिस्टल मिली। आरोपी अजीत नगर बड़ला नगर झंवर निवासी विक्रम विश्रोई उर्फ विक्की पुत्र जगदीश विश्रोई को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।