पेट्रोल पंप संचालक को जान की धमकी देने वाला गिरफ्तार
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। पेट्रोल पंप संचालक को जान की धमकी देने वाला गिरफ्तार।शहर के भगत की कोठी पुलिस थाना क्षेत्र गांधी कॉलोनी में रहने वाले पेट्रोल पंप संचालक को जानमाल की धमकी दिए जाने के साथ हाथ पैर काटने की बात कही गई थी। पीडि़त ने इस बारे में भगत की कोठी थाने में नामजद व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।
यह भी पढ़ें – अवैध देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
धमकी से पूर्व 2 जनवरी को उसके भाई की एसयूवी को भी जलाने का आरोप नामजद के खिलाफ लगाया गया। मामला एससीएसटी एक्ट में दर्ज किया गया। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि गांधी कॉलोनी रहने वाले पीयूष मेहरा पुत्र प्रेम मेहरा की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
रिपोर्ट में बताया कि वह 15 जनवरी की रात को अपने चचेरे भाई राजेंद्र के साथ में घर के बाहर खड़ा था। तब किसी अज्ञात नाम नंबर से कॉल आया और सामने वाले ने खुद को सुभाष कॉलोनी भगत की कोठी निवासी रोहित शर्मा बताया। उसने फोन पर धमकी दी कि वह उसके हाथ पैर काट देगा। उसे जान से मार देगा और उसका पैसा भी उसके काम नहीं आएगा। वह लोगों में गलत बातें फैला रहा है।
पीडि़त के अनुसार वह पेट्रोल पंप का संचालन करता है और उसका रोहित शर्मा से कोई लेना देना नहीं है। रोहित शर्मा और उसके साथियों ने 2 जनवरी की रात में उसके भाई सिद्धार्थ की स्कार्पियो को भी जला दिया था। जिस बारे में भी भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी गई थी।
मामले की जांच एसीपी पश्चिम छवि शर्मा की तरफ से की जा रही है। पुलिस ने अब आरोपी सुभाष कॉलोनी गली नंबर 3 भगत की कोठी निवासी रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।