78 ग्राम एमडी ड्रग और नगदी के साथ युवक गिरफ्तार
जोधपुर,78 ग्राम एमडी ड्रग और नगदी के साथ युवक गिरफ्तार।कमिश्ररेट में जिला पश्चिम की स्पेशल टीम और देवनगर पुलिस ने मंगलवार की रात को संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक से 78 ग्राम के करीबन एमडी मेफेड्रान ड्रग को बरामद किया है। आरोपी के पास से एक लाख से ज्यादा की नगदी भी बरामद हुई। उससे अब इस संबंध में पुलिस पड़ताल में जुटी है। देवनगर थाने में इस बाबत एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें – दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा
प्रशिक्षु आरपीएस शिवम जोशी ने बताया कि जिला पश्चिम की स्पेशल टीम प्रभारी और देवनगर थानाधिकारी छतरसिंह आदि के साथ मिलकर पुलिस ने थाना क्षेत्र के राजीव गांधी कॉलोनी निवासी संदीप उर्फ सैण्डी पुत्र फ गलूराम विश्रोई को पकड़ा। वह मूल रूप से रामड़ावास पीपाड़ शहर का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने 78 ग्राम से ज्यादा एमडी ड्रग को बरामद करने के साथ 1.10 लाख रुपए भी जब्त किए। आरोपी से इस संबंध में पड़ताल की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews