मां के सामने मासूम बच्ची को ट्रक ने कुचला,मौत

जोधपुर,मां के सामने मासूम बच्ची को ट्रक ने कुचला,मौत। शहर के सूरसागर चौपड़ रोड पर मां के सामने ही 12 साल की मासूम को एक ट्रक चालक ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को तत्काल एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। घटना में सूरसागर पुलिस ने मृतका के चाचा की तरफ से ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सोढ़ों की ढाणी कालीबेरी निवासी स्वरूप सिंह पुत्र प्रेमराम राव की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसकी भाभी धापू और भतीजी 12 साल की सुमन मंगलवार की दोपहर में लकडिय़ां लेने के लिए खेत की तरफ गई थी। वापिस लौट रही थी तब चौपड़ रोड पर एक ट्रक चालक ने उसकी भतीजी सुमन को चपेट में लेकर कुचला डाला।

यह भी पढ़ें – जमानत के बाद से था फरार बासनी पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा

बाद में उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। घटना सुमन की मां के सामने ही हुई। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक गाड़ी को मौके पर छोडक़र भाग गया। उसकी पहचान के साथ तलाश की जा रही है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews