पैर पर पत्थर मारने से युवक बुरी तरह घायल

देर रात कागा क्षेत्र में युवकों में मारपीट

जोधपुर,पैर पर पत्थर मारने से युवक बुरी तरह घायल। शहर के भीतरी क्षेत्र कागा कॉलोनी स्थित एक शिक्षण संस्थान के पास में देर रात युवकों के बीच में झगड़ा हो गया।यहां चाकूबाजी होनेे की सूचना पर पुलिस पहुंची मगर चाकू बाजी न होकर पत्थर से हमला किया गया। पत्थर की चोट से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया,जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोपहर तक पुलिस में इस बारे में मामला दर्ज नहीं हो पाया था। बताया गया कि युवक साथ बैठकर शराब पी रहे थे।

यह भी पढ़ें – बाइक चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार

नागौरी गेट थानाधिकारी शैफाली सांखला ने बताया कि हरिजन बस्ती बोम्बे मोटर के पास में रहने वाले विक्की चांगरा को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके पैरों पर पत्थर से हमला किया गया है। फिलहाल मजरूब की तरफ से रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट दिए जाने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कुछ युवकों के नाम सामने आए हैं। रात को यह लोग शराब पी रहे थे तब किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews