coconuts-worth-two-lakhs-were-ordered-the-businessman-of-gujarat-grabbed-the-money

दो लाख के नारियल को आर्डर दिया, गुजरात के व्यापारी ने रकम हड़पी

फ्रूट मंडी व्यापारी से ठगी

जोधपुर,भदवासिया फ्रूट मंडी के व्यापारी के साथ गुजरात के एक व्यापारी ने धोखे से दो लाख रुपए हड़प लिए। उसे नारियल भेजने थे। मगर न तो नारियल भेजे और न ही रकम लौटाया। पीडि़त व्यापारी ने अब महामंदिर थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया है।

ये भी पढ़ें-देर रात कल्पतरू शॉपिंग सेंटर के पास भिड़े युवक,थाने में कान पकड़ मंगवाई माफी

जालेली फौजदारान डांगियावास निवासी पप्पूराम पुत्र बनाराम विश्रोई की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि वह भदवासिया में फ्रूट का कारोबार करता है। उसने गुजरात के जूनागढ़ के एक व्यापारी मोहम्मद हुसैन से गत 26 अप्रेल को 2 लाख के नारियल मंगवाए थे। जिसके बदले रुपए आरटीजीएस के माध्यम से भेजे गए। मगर काफी दिनों तक न तो उसने नारियल भेजे और न ही रकम वापिस लौटाई।
पीडि़त की रिपोर्ट पर महामंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। अग्रिम जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews