हाईकोर्ट लिपिक परीक्षा देने आई महिला का बैग चोरी
शातिर ने कार से उड़ाया बैग
जोधपुर,शहर के महामंदिर हलके में सुमेर महाविद्यालय मेें पोकरण से हाईकोर्ट लिपिक परीक्षा देने आई महिला का बैग कार से चोरी हो गया। अज्ञात शख्स कार की पिछली सीट पर रखा बैग ले उड़े। आशंका है कि शातिर कागा मेले में आए हुए थे और मौका लगने पर बैग लेकर चंपत हो गए। इस बारे में महिला के देवर ने महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखे हैं जिनकी पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ें- भाविप पश्चिम प्रांत परिषद की बैठक सम्पन्न
थानाधिकारी हरीशचंद सोलंकी ने बताया कि जैसलमेर के तिवाली पोकरण निवासी राहुल पुत्र कमल किशोर पुरोहित की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह अपनी भाभी को हाईकोर्ट लिपिक की परीक्षा दिलाने के लिए जोधपुर आया था। उसकी भाभी का सुमेर महाविद्यालय में सेंटर आया था। परीक्षा में जाने से पहले चेन,टोप्स और रुपए आदि उसने अपनी कार के बैग में रखे थे। देवर कार के आस पास ही घूम रहा था। कार का पिछला गेट खुला हुआ था। इस बीच अज्ञात शख्स कार से बैग लेकर चंपत हो गया। थानाधिकारी सोलंकी ने बताया कि मेले में आए किसी शख्स की तरफ से यह कारस्तानी की गई है। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध लोग दिखे हैं। जिनकी पहचान कर पता लगाया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-