मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे जोधपुर
- जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने की अगवानी
- मुख्यमंत्री के स्वागत में एयरपोर्ट पर उमड़े जोधपुरवासी
- नए जिलों की सौगात के लिए कर रहे मुख्यमंत्री का आभार प्रकट
- मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर मीडिया से किया संवाद
जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय यात्रा पर आज सुबह जोधपर पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। उनके स्वागत के लिए राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा,पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जैश मालू, महापौर कुंती देवड़ा,राज्य गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित,नरेश जोशी,सलीम खान, प्रो.अयूब खान,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन सहित जन प्रतिनिधि एवं प्रशासन तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- साढ़े सात लाख रुपए से भरे बैग चोरी की रोचक बरामदगी
मुख्यमंत्री गहलोत एयरपोर्ट पर मीडिया से बात भी की उन्होंने संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाले पर कहा कि लोगों को न्याय दिलाने के लिए जेल जाने को तैयार हूं। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मानहानि मुकदमे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो पीड़ित मिलने आए थे उनकी आंखों में आंसू थे, उनकी पीड़ा सुनकर हमारे भी आंसू आ गए।
मुख्यमंत्री ने जोधपुर से रेजिडेंट हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की है।
मुख्यमंत्री गहलोत एयरपोर्ट से सीधे बोरोनाडा के लिए रवाना हुए। वे बोरोनाडा में चल रहे राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में वे राज्यस्तरीय निर्यात पुरस्कार प्रदान करेंगे। मध्याह्न 2 बजे मुख्यमंत्री जयपुर के लिए रवाना होंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews