भाविप पश्चिम प्रांत परिषद की बैठक सम्पन्न
- प्रान्तीय कार्यकारिणी के तीन शीर्ष पदों के हुए चुनाव
- जगदीश प्रसाद शर्मा अध्यक्ष, डॉ.प्रदीप कुमार राठी महासचिव तथा दिनेश कुमार सिंघवी वित्त सचिव चुने गए
जोधपुर,भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्त परिषद बैठक में वर्ष 2023-24 हेतु प्रान्तीय कार्यकारिणी के तीन शीर्ष पदों के चुनाव सम्पन्न हुए। जालोर शाखा के आतिथ्य में सम्पन्न बैठक में जगदीश प्रसाद शर्मा को प्रान्तीय अध्यक्ष,डॉ. प्रदीप कुमार राठी को प्रान्तीय महासचिव तथा दिनेश कुमार सिंघवी को प्रान्तीय वित्त सचिव चुना गया। शर्मा व राठी तीसरी बार अध्यक्ष व महासचिव चुने गए हैं। क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी विनोद आढा ने चुनाव परिणाम घोषित किये।
ये भी पढ़ें- तीन दिवसीय राजस्थान इन्टरनेशनल एक्सपो बोरानाडा में शुरू
मीडिया प्रभारी महेन्द्र गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित प्रान्तीय परिषद बैठक में प्रान्त की 27 शाखाओं से लगभग 150 प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गा दत्त शर्मा ने कहा कि हमें परिषद जैसे प्रतिष्ठित समाजसेवी संगठन के माध्यम से समाज की सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। कार्यकर्ता तन मन धन से इस पावन कार्य में पूर्ण समर्पण से जुटे हुए हैं। उन्होंने किये गये सेवा और संस्कार कार्यों की निरन्तर समीक्षा करते हुए उन्हें और उपयोगी व प्रभावी बनाने का आह्वान किया।
प्रान्तीय संगठन सचिव डॉ.विष्णु दत्त दवे ने बताया कि बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने स्वागत उद्बोधन एवं अभिभाषण दिया, प्रान्तीय महासचिव डॉ.प्रदीप राठी ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा वित्त सचिव धनराज व्यास ने लेखा प्रस्तुत किया। शाखा सचिवों ने अपनी अपनी शाखा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सेवा कार्यों हेतु गठित कोर्पस फण्ड में सहयोग करने पर श्याम कुम्भट को विकास रत्न तथा 15 कार्यकर्ताओं को विकास मित्र सम्मान प्रदान किया गया। पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पर्यावरण मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मथानिया शाखा के पूर्व अध्यक्ष चान्दरतन डागा का अभिनन्दन किया गया।
ये भी पढ़ें- सब कुछ अस्त व्यस्त,गर्जना के साथ तेज बारिश
बैठक में क्षेत्रीय सचिव संस्कार डॉ. राम कुमार जोशी,क्षेत्रीय सचिव सेवा भवानी शंकर गौड़,क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास प्रमिला गहलोत,प्रान्तीय संरक्षक डॉ.द्वारका लाल माथुर,पूर्व प्रान्तीय महासचिव अनिल गोयल,प्रान्तीय उपाध्यक्ष संस्कार पदमाराम चौधरी,प्रान्तीय उपाध्यक्ष सेवा रामाकिशन भूतड़ा, प्रान्तीय महिला संयोजक इन्दु शर्मा सहित समस्त जिला समन्वयक, समस्त प्रकल्प प्रभारी एवं शाखा दायित्वधारी उपस्थित थे। संचालन प्रान्तीय मीडिया प्रभारी एडवोकेट महेन्द्र गहलोत ने किया तथा प्रान्तीय संगठन सचिव डॉ. विष्णु दत्त दवे ने आभार ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews