महिला की संदिग्ध हालात में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

जोधपुर, शहर में महामंदिर स्थित राजीव नगर ए में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को उसका महात्मा गांधी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। ससुराल पक्ष का कहना है कि उसको बुखार आने और अचानक तबीयत खराब होने से मौत हुई थी। पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताया और पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट किए जाने के साथ हत्या का आरोप लगाया है। महामंदिर पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि राजीव नगर ए में रहने वाली 27 साल की विजयलक्ष्मी पत्नी अनिल विश्नोई की मौत हुई। उसके ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उसको बुखार आया और तबीयत बिगड़ी थी। तब उसे लेकर एमजीएच आए थे। मगर वह चल बसी। इधर अब उसके पीहर पक्ष में भाई चिरढाणी पीपाड़ निवासी रमेश विश्रोई पुत्र बाबूलाल विश्रोई का आरोप है कि उसकी बहन विजयलक्ष्मी के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की थी। उसे तंग व परेशान किया जाता था। मारपीट किए जाने से उसकी मौत हुई है। थानाधिकारी ने बताया कि मृतका की शादी को दस साल हुए थे और दो बच्चे भी हैं। शव का रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद पीहर पक्ष को सौंप दिया गया। तफ्तीश चल रही है।

ये भी पढ़े :- 15 साल बाद पकड़ा गया पैरोल पर फरार अपराधी

Similar Posts