जोधपुर, आनन्द सिनेमा के पास स्थित गुरुद्वारा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंजाबी एवं सिक्ख समाज तथा भाई घाईया सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 230 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शिविर में क्षेत्रीय पार्षद कुश गहलोत, सेक्टर सरदारपुरा प्रभारी डॉ. तेजस मित्तल, डॉ. संगप्रिया, अमरदीप सिंह गोल्डी, सतपाल सिंह भामरा, मेहरवान सिंह, जोनेन्द्र सिंह, मोहन कुमार, सतविंदर सिंह, नवजोत सिंह, सुखविंदर सिंह व टींकू छाबरा ने सहयोग किया। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सेक्टर सरदारपुरा प्रभारी डॉ. तेजस मित्तल, डॉ. संगप्रिया, बीएलओ शौकत अली लोहिया, स्वास्थ्य मित्र अर्शी नाज, नर्सिंग स्टाफ सरोज कुमावत, शशिकला पुरोहित व विजय घई का श्रीगुरु नानक दुपट्टे से स्वागत अभिनन्दन किया गया।

ये भी पढ़े :- वीकेंड कर्फ्यू में कई वाहन चालकों के काटे चालान