स्व.डॉ आशा माथुर के जन्मदिन पर नवजात शिशुओं को सर्दी किट वितरित
एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अरविन्द माथुर ने उम्मेद अस्पताल में वितरित किए सर्दीकिट
जोधपुर,स्व.डॉ आशा माथुर के जन्मदिन पर नवजात शिशुओं को सर्दी किट वितरित। आशा केयर गिवर सोसायटी के संयोजक डॉ अरविंद माथुर (पूर्व प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक,डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर) ने अपनी पत्नि स्वर्गीय डॉ आशा माथुर के जन्म दिवस के अवसर पर उम्मेद अस्पताल के लेबर रूम में जन्मे समस्त नवजात शिशुओं को सर्दी से बचाव हेतु बेबी किट वितरित किए।
इसे भी पढ़िए – रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए मतदान बुधवार से
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बीएस जोधा,प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक,डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर एवं अधीक्षक डॉ अफजल हकीम,डॉ रंजना देसाई,वरिष्ठ आचार्य,स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, डॉ मोहन मकवाना,वरिष्ठ आचार्य, शिशु रोग विभाग,डॉ हितेष भंसाली,आहरण एवं वितरण अधिकारी,डॉ पंकज भारद्वाज, चिकित्सा अधिकारी,तेज सिंह,वरिष्ठ लेखाधिकारी, रूकमणी रावल, नर्सिग अधीक्षक,उपस्थित थे।
कार्यक्रम की समाप्ति पर विजेंद्र सिंह मेडतिया आरएनए अध्यक्ष ने उपस्थित समस्त अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।