जगदीश यादव अध्यक्ष व राजकुमार बने यादव समाज जोधपुर के सचिव
जोधपुर,जगदीश यादव अध्यक्ष व राजकुमार बने यादव समाज जोधपुर के सचिव। यादव समाज जोधपुर के आजीवन सदस्यों की वार्षिक बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। इस वार्षिक बैठक में यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष डॉ शैलेश यादव ने पिछले 10 साल का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए समाज की प्रगति और विकास पर प्रकाश डाला।
समाज की पूर्व कार्यकारिणी को सम्मानित करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष जगदीश यादव ने सभी समाज बंधुओ का धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले समय में समाज के चंहुमुखी विकास और सामाजिक, बौधिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इसे भी पढ़िएगा – स्व.डॉ आशा माथुर के जन्मदिन पर नवजात शिशुओं को सर्दी किट वितरित
नई बनी कार्यकारिणी में जगदीश यादव को अध्यक्ष,चेतन यादव युवा अध्यक्ष,अजय शंकर यादव तथा मदन सिंह यादव उपाध्यक्ष,एडवोकेट राजकुमार यादव सचिव,सूरज यादव युवा सचिव,कर्नल प्रकाश चंद यादव कन्वीनर,संजय यादव कोषाध्यक्ष, संतोष यादव सह कोषाध्यक्ष,अमर सिंह यादव तथा सुरेंद्र यादव संयुक्त सचिव,हर्ष राज यादव तथा ललित यादव संगठन सचिव,नगीना यादव, राम सिंह यादव,गजेंद्र यादव,राजेश यादव,लीना यादव,रामराज यादव तथा कृष्ण कुमार यादव को कार्यकारिणी सदस्य,डॉ शैलेश यादव,आचार्य दरिया सिंह यादव,डॉ रंजीत सिंह यादव,डॉ सुंदर लाल यादव,डॉ नंद किशोर यादव को संरक्षक बनाया गया।
अध्यक्ष जगदीश यादव ने समाज के भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आने वाले समय में यादव समाज का जोधपुर में सामुदायिक भवन निर्माण,डिजिटल लाइब्रेरी तथा ऑनलाइन क्लासेस शुरू किया जाएगा। जोधपुर में रहने वाले समस्त समाज बंधुओ की डायरेक्टरी,फोटो तथा मोबाइल नंबर के साथ प्रकाशित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति के आर्थिक सामाजिक तकलीफ में समाज पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी बच्चों की कोचिंग और शिक्षा के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने हेतु समाज की ओर से एक सहयोग फंड तैयार किया जाएगा। महिला एवं बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ समाज में जागरूकता लाई जाएगी।
इस अवसर पर नेत्रपाल यादव, प्रोफेसर संदीप यादव,रवि यादव, परविंदर यादव,दिनेश यादव,गोपाल यादव,दिलीप यादव,शिव शंकर यादव,सुरेश यादव,मुकुंद यादव सहित समाज के अनेक बंधु उपस्थित थे।