मेडिकल कालेज में वाटर कूलर भेंट
जोधपुर, डॉक्टर द्वारका लाल माथुर व उनके परिवार की तरफ से मेडिकल कॉलेज जोधपुर में एक वाटर कूलर बहुत किया गया। यह वाटर कूलर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ दिलीप कच्छवाहा व डॉक्टर अफजल की उपस्थिति में लगाया गया। इस कार्य के लिए प्रिंसिपल ने भारत विकास परिषद व डॉक्टर द्वारका लाल माथुर उनके परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने इसी तरह आगे भी सहयोग देते रहने की अपील की। इस अवसर पर डॉ डीएल माथुर, डॉक्टर विडी दवे, डॉ प्रभात माथुर,अर्चना बिड़ला, किशन दास बिरला, सुरेश चंद्र भूतड़ा, नंदलाल भाटी, हरि महेश्वरी, कैलाश राठी, जेपी अरोड़ा, डॉक्टर अश्वनी कुमार श्रीमाली, डॉक्टर आरपी माथुर उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews