तिब्बती चिकित्सा शिविर का आयोजन

तिब्बती चिकित्सा शिविर का आयोजन

सरदार बैजनाथ शिवनाथ मल कोचर परिवार के नेतृत्व में

जोधपुर/धर्मशाला, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा द्वारा स्थापित सांस्कृतिक शैक्षिक और धार्मिक चैरिटेबल संस्था (जिस का संचालन तिब्बत मेडिकल एण्ड ज्योतिष संस्था द्वारा किया जाता है) की जोधपुर में पहली बार तिब्बती चिकित्सा का शिविर आयोजित हो रहा है।

भारत तिब्बत मैत्री संघ की अध्यक्ष रेशम बाला ने बताया कि जोधपुर में पहली बार तिब्बती चिकित्सा का यह शिविर आयोजित हो रहा है। कोचर परिवार के सहभागिता से यह शिविर हर महीने की एक तारीख को महावीर काम्प्लेक्स के पास भैरुबाग में बीसहथ माता मंदिर में आयोजित होगा

उन्होंने बताया कि तिब्बती चिकित्सा पद्धति में प्रदूषण मुक्त शुद्ध प्राकृतिक वातावरण में उत्पन्न औषधियों से उपचार किया जाता है। तिब्बती चिकित्सक सोनम नायमा ने कहा कि सभी प्रकार के कैंसर,हृदय रोग, पेट से जुड़ी सभी बीमारी,गुर्दा का उपचार, त्वचा रोग एवं अन्य बिमारियों के इलाज के साथ बाहरी उपचार भी उपलब्ध है। उपचार मुख्य रूप से नब्ज जांच कर,गला,जीभ और मूत्र परीक्षण से किया जाता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts