vicious-nakabjan-arrested-for-stealing-in-an-empty-house

सूने मकान में चोरी करने वाला शातिर नकबजन गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की सदर बाजार पुलिस ने गत माह मोती चौक स्थित दफ्तरियों का बास में एक सूने मकान में चोरी करने वाले शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। जिससे अब पूछताछ की जा रही है। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की एक टीम को लगाया गया था।

थानाधिकारी सुूरेेश पोटलिया बताया कि गत 23 फरवरी को मोती चौक स्थित दफ्तरियों का बास में एक मकान में सेध लगाकर अज्ञात चोर नकबजनी कर गया था। इस पर पुलिस ने जांच के बाद अब शातिर नकबजन चांदपोल बड़ी भील बस्ती सूरसागर निवासी कालूराम उर्फ मुकेश उर्फ बादशाह पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- साढ़े सात लाख रुपए से भरे बैग चोरी की रोचक बरामदगी

आरोपी के खिलाफ पूर्व में 13 प्रकरण नकबजनी एवं नकबजनी प्रयास में दर्ज हो रखे हैं। उसके खिलाफ खांडाफलसा, सूरसागर एवं सदर बाजार थाने में मामले दर्ज हुए हैं। सभी मामलों में कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। आरोपी को पकडऩे के लिए एएसआई दलीप सिंह,हैडकांस्टेबल रोहिताश,कांस्टेबल लादूराम,गोपीचंद एवं आशाराम की टीम को लगाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews