जैसलमेर प्रवास पर रहे केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत
अनेक कार्यक्रमों में हुए शामिल
जोधपुर,जैसलमेर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को जैसलमेर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमो में भाग लिया। उन्होंने जैसलमेर भाजपा कार्यालय में आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और यथा संभव निराकरण का प्रयास किया।
जैसलमेर भाजपा कार्यालय व सर्किट हाउस में सहयोगी साथियों के साथ केन्द्रीय मंत्री ने जनता की समस्याओं को सुना और समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर शेखावत ने कहा कि भाजपा सत्ता में हो अथवा विपक्ष में, जनता से रिश्ता अटूट बना रहता है।
उन्होंने ने हनुमान जन्मोत्सव के पावन दिवस पर ऐतिहासिक जैसलमेर किले में जाकर आराध्य देव श्रीलक्ष्मीनाथ जी के दर्शन किए। प्रभु से प्रदेश और देशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि मांगी। उन्होंने कहा कि इस प्राचीन मंदिर में अलौकिकता का अनुभव मिलता है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews