उदयमंदिर पुलिस ने पकड़ा स्थाई वारंटियों को
लंबे समय से थे फरार
जोधपुर,उदयमंदिर पुलिस ने पकड़ा स्थाई वारंटियों को। शहर की उदय मंदिर पुलिस ने स्थाई वारंटियों की धरपकड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पंद्रह साल से व दूसरा सात से फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें – बेटा टिफिन लेकर पहुंचा,पिता की जेसीबी की चोट से मौत
पुलिस निरीक्षक प्रेमदान रत्नू ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रोड हाल मतवालों की ढाणी निवासी उम्मेद विश्रोई पुत्र शंकरलाल को गिरफ्तार किया गया। वह मारपीट के प्रकरण में पंद्रह साल से फरार चल रहा था।एक अन्य आरोपी गब्बू का चौक उदयमंदिर निवासी मोहम्मद अशरफ पुत्र मोहम्मद इस्माइल को गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद अशरफ के खिलाफ सात साल से स्थाई वारंट जारी हो रखा था।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews