बेटा टिफिन लेकर पहुंचा,पिता की जेसीबी की चोट से मौत
जोधपुर,बेटा टिफिन लेकर पहुंचा, पिता की जेसीबी की चोट से मौत।शहर के निकट थबूकड़ा गांव की सरहद में एक व्यक्ति की जेसीबी के अगले हिस्से की चोट लगने से मौत हो गई। वक्त घटना बेटा अपने पिता के लिए टिफिन लेकर पहुंचा था। इस बारे में बनाड़ थाने में जेसीबी के चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
बनाड़ पुलिस थाने में इस बारे में थबूकड़ा निवासी दौलतराम पुत्र मांगी लाल जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – फैक्ट्री कर्मी दंपति व साथी पर एल्युमिनियम का सामान चुराने का आरोप
रिपोर्ट में बताया कि उसका भतीजा 43 साल का शक्ताराम पुत्र भूराराम जाट थबूकड़ा गांव में पाइप फिटिंग कार्य मेें लगा हुआ था। यहां कार्य करने के समय जेसीबी के चालक द्वारा गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी गई। जिससे शक्ता राम के सिर पर गहरी चोट लगी। उसे उपचार के लिए एमजीएच लाया गया। मगर डॉक्टर ने मृत बता दिया। रिपेार्ट के अनुसार शक्ताराम का पुत्र लक्ष्मण राम उन्हें टिफिन देने गया था। बनाड़ पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews