दो इनामी अपराधी गिरफ्तार एक पर 25 दूसरे पर पांच हजार का इनाम था घोषित

  • ऑपरेशन धरकरभर
  • काफी समय से चल रहे थे वांछित

जोधपुर(डीडीन्यूज), दो इनामी अपराधी गिरफ्तार एक पर 25 दूसरे पर पांच हजार का इनाम था घोषित। जोधपुर ग्रामीण की जिला विशेष टीम और ग्रामीण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो वांछित अपराधियों को पकड़ा है। एक पर 25 हजार तो दूसरे पर 5 हजार का इनाम घोषित हो रखा था। अभियुक्तों की काफी समय से तलाश चल रही थी। पुलिस की तरफ से ऑपरेशन धरकरभर चलाया जा रहा है।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि वान्छित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन धरकरभर‘ के तहत जिला जोधपुर ग्रामीण की जिला विशेष टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना कापरडा और बोरून्दा में 25 हजार रुपए के वांछित इनामी अपराधी सालवाकलां डांगियावास निवासी श्यामलाल बेनीवाल पुत्र डूंगरराम को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को बाद में कापरड़ा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

इसी तरह टीम ने पांच हजार के इनामी आरोपी आडेडा,पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर के राजूराम उर्फ राजू पुत्र सुखदेव को पकड़ा गया। वह तीन साल से फरार चल रहा था और उस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। वह बिलाड़ा एनडीपीएस एक्ट मामलात कोर्ट के एक प्रकरण में वांछित था। आरोपी को अब बिलाड़ा पुलिस के सुपुर्द किया गया है।