मंदिर के पुजारी ने लगाया फंदा
जोधपुर(डीडीन्यूज),मंदिर के पुजारी ने लगाया फंदा। खांडाफलसा पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी के सामने एक मंदिर के पुजारी का शव आज सुबह मंदिर के प्रांगण में लटका मिला। दोपहर तक पुलिस उसके नाम पते का खुलासा नहीं कर पाई। अस्पताल से एमएलसी रिपोर्ट नहीं मिलने तक पुलिस ने नाम पता जानकारी होने से इंकार कर दिया।
थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि खांडाफलसा थाना क्षेत्र में भीतर पुलिस चौकी के सामने मंदिर में आज सुबह पुजारी के फंदे पर लटके होने की जानकारी किसी भक्तजन द्वारा दी गई थी। सुबह जब भक्तजन मंदिर पहुंचे तब पुजारी को प्रांगण में फंदे पर लटके देखा था।
दो इनामी अपराधी गिरफ्तार एक पर 25 दूसरे पर पांच हजार का इनाम था घोषित
उसके बाद उसे फंदे से उतारवा कर एमजीएच भिजवाया गया। मगर उसे मृत बता दिया गया। थानाधिकारी बलवंतराम के अनुसार अस्पताल से उन्हें एमएलसी रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। ऐसे में उसका नाम पता स्पष्ट नहीं हो पाया है।