सड़क हादसों में दो की मौत

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। सड़क हादसों में दो की मौत। कमिश्ररेट के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सडक़ हादसों में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किए।

इसे भी पढ़िए – राजगढ़ जेल में बंद नकबजन को जोधपुर पुलिस लाई

बनाड़ थाने के एसआई त्रिलोकदान ने बताया कि पीपाड़ शहर के मस्जिद की ढाणी शेख नगर निवासी मोहम्मद सलीम पुत्र अकबर खां ने रिपोर्ट दी। इसमेें बताया कि भाई 43 साल का हाजी मोहम्मद बाइक लेकर दइकड़ा गांव की सरहद से निकल रहा था। तब एक कार चालक ने उसे चपेट में ले लिया।हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया।

इसी तरह कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि विनायकिया रोड बासनी बेंदा खारडा रणधीर निवासी जगदीश चंद्र पुत्र ढगलाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र 15 साल का विशाल और अन्य रिश्तेदार बाइक पर सवार होकर गोरा होटल रोड से निकल रहे थे। तब किसी कार चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में विशाल गंभीर रूप से घायल उसे उपचार के लिए अस्पताल ले लाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। कुड़ी पुलिस घटना में जांच कर रही है।