जयपुर से एक वृद्ध महिला को पुलिस पकड़ लाई

  • ज्वैलर को चांदी के बदले 20 किलो सीसा पकड़ा गयी
  • छह लाख लेकर महिलाएं चंपत

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। जयपुर से एक वृद्ध महिला को पुलिस पकड़ लाई।शहर के भगत की कोठी स्थित एक ज्वैलरी की दुकान पर आई तीन महिलाओं ने ज्वैलर को चांदी के बदले में 20 किलो सीसा थमा दिया था। ज्वैलर से छह लाख रुपए ऐंठ कर फरार हो गई थी। बाद में जब चैक किया तो वह चांदी नहीं होकर सीसा निकला। ज्वैलर ने भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी। मामला 25 जनवरी का है।

इसे भी पढ़ें – सड़क हादसों में दो की मौत

पुलिस ने प्रकरण में एक वृद्ध महिला को जयपुर से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि रामेश्वर नगर स्थित विजय नगर गली नंबर 4 निवासी विनोद कुमार सोनी पुत्र चंपालाल सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी एक दुकान देवनारायण मंदिर भगत की कोठी क्षेत्र में राधा कृष्ण ज्वैलर्स नाम से आई है। जहां पर 25 जनवरी को दिन में दो तीन महिलाएं चांदी बेचने के इरादे से आई थी। वह चांदी को प्लास्टिक कट्टे में भरकर लाई थी।

सौदा छह लाख रुपए में तय होने पर ज्वैलर विनोद सोनी उन्हेें छह लाख रुपए दिए। महिलाओं के जाने के बाद माल को चैक किया तो वह चांदी नहीं होकर सीसा निकला। थानाधिकारी भादू ने बताया कि प्रकरण में अब एक आरोपी महिला जयपुर के भोमियाजी बस्ती लंकापुरी की 70 साल की बाबूदेवी पत्नी मोहनदास को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला से पता लगा कि छह लाख रूपए साथ वाली महिला लेकर गई है।