निजी स्कूल बस पलटने से दो बच्चों की मौत,2 दर्जन विद्यार्थी घायल

निजी स्कूल बस पलटने से दो बच्चों की मौत,2 दर्जन विद्यार्थी घायल

  • 19 घायल बच्चे जोधपुर एम्स में भर्ती
  • संभागीय आयुक्त और जोधपुर जिला कलेक्टर ने एम्स जाकर घायल बच्चों की कुशलता जानी

जैसलमेर,जिले के फलसूंड क्षेत्र के जैतपुरा के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार प्राइवेट स्कूल बस पलट गई। स्कूल बस पलटने से दो छात्रों की मौत हो गई और दो दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को फलसूंड के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 19 गम्भीर घायल बच्चों को जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर एम्स में उनका इलाज चल रहा है।

निजी स्कूल बस पलटने से दो बच्चों की मौत,2 दर्जन विद्यार्थी घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के फलसूंड थाना क्षेत्र के जैतपुरा गाँव के पास गुरुवार सुबह एक निजी स्कूल की बस विद्यार्थियों को ले जा रही थी। तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही चीखपुकार मच गई सड़क खून से सनी हुई थी। पास के ग्रामीण तुरन्त मौके पर पहुंचकर बच्चों को सम्भाला। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

निजी स्कूल बस पलटने से दो बच्चों की मौत,2 दर्जन विद्यार्थी घायल

ग्रामीणों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।कुछ देर बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन भी पहुंचकर रेस्क्यू और मदद किया। संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा और जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांषु गुप्ता ने एम्स में घायल बच्चों को सम्भाला और उनके बारे में जानकारी लेकर एम्स डायरेकर डॉ संजीव मिश्रा से बच्चों के इलाज के बारे में बात की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts